उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते समय विपक्ष को निशाने पर रखा। उन्होंने चुनाव से पहले सपा-बसपा के बीच हुए गठबंधन को लेकर भी तंज कसा। सीएम ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि सदन के भीतर गठबंधन को लेकर कोई प्रस्ताव आने वाला है। लेकिन गठबंधन का तो पहले ही एक दूसरे से तलाक हो चुका है। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सही रास्ते पर है। प्रदेश में संसाधनों की कोई कमी नहीं है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा युवा ऊर्जा है। हम यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाएंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को 12 लाख 81 हजार घर दिए गए हैं जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का माहौल बदला है आने वाले वक्त में हर क्षेत्र में निवेश लाएंगे और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। योगी ने इस दौरान कहा कि हम चेहरा देखकर सेलेक्शन नहीं करते हैं। हम चाहते हैं कि सभी वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। सीएम योगी ने विधानसभा के भीतर कहा कि सरकार की यह दृढइच्छा है कि गरीबों को सभी योजनाओं के लाभ मिलना चाहिए। सरकार ने 1 करोड़ 8 लाख परिवारों को निशुल्क बिजली कनेक्शन दिए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की इच्छाशक्ति की वजह से ही इतने बडे पैमाने पर कुंभ का आयोजन किया गया। यूएनओ को भी इसको मान्यता देनी पड़ी। यह उप्र सरकार की ऐतिहासिक सफलता है। कुंभ में सभी विभागों का सराहनीय प्रयास था, जिसकी वजह से छह लाख से अधिक गावों के लोगों ने कुंभ में स्नान किया है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय कि सोच थी कि समाज के आखिरी तबके तक भी न्याय और लाभ पहुंचे। उस सोच को सफल करने के लिए इस सदन में बैठे हर सदस्य की जिम्मेदारी है कि वह इस दिशा में कार्य करें।