कोटा के कैथून में बाढ़ से हालात विकट हैं। लोकसभा अध्यक्ष व कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला ने शुक्रवार को ट्रैक्टर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। बिरला ने बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद के निर्देश दिए। लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक भी उनके साथ रहे। सेना ने यहां मोर्चा संभाला है। बिरला ने मुख्य सचिव डीबी गुप्ता से भी राहत कार्यों को लेकर चर्चा की। उन्होंने जिला कलेक्टर को पानी निकासी के इन्तजाम के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं तथा कुछ मामलों में जिला कलेक्टर को नाराजगी भी जताई। उल्लेखनीय है कि कोटा के कैथून में गुरुवार को छह इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कोटा में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कैथून में एनडीआरएफ की टीम राहत कार्य में जुटी है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। पूरे कस्बे में पांच फीट तक पानी भरा है। यहां सेना को मदद के लिए बुलाया गया है।