पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान के मंत्री फवाद खान चौधरी को ट्वीट करके जवाब दिया है। चौधरी ने 13 अगस्त को ट्वीट करके पंजाबी सैनिकों को भड़काने की कोशिश की थी। इसके जवाब में अमरिंद सिंह ने बुधवार को ट्वीट करके चौधरी को चेतावनी देते हुए कहा कि वो भारत के अंदरूनी मामले में दखल नहीं दें। उन्होंने लिखा, 'हमारे अंदरूनी मामलों में पड़ने की पाकिस्तान को कोई जरूरत नहीं है। हमारी फौज पाकिस्तानी फौज जैसी नहीं है।' कैप्टन ने लिखा, 'पाकिस्तान को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए, न कि भारत की अंदरूनी मामलों में दखल चाहिए। भारतीय सेना पाक सेना जैसी नहीं है, बल्कि अनुशासित और राष्ट्रवादी फौज है। आपके भड़काऊ बयान का हमारी सेना और जवानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।'