ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र की एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई जिससे फैक्ट्री के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।फैक्ट्री के गोदाम में प्लास्टिक का सामान रखा होने से आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।आग की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।