यहां कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पुलिस कर्मियों ने नाले में लावारिस पड़ी नवजात की जान बचाई और एक पुलिस परिवार ने उसे गोद लेकर समाज के बीच एक अनूठी मिसाल कायम की है। फिलहाल, बच्ची चाइल्ड केयर यूनिट की सुपुर्दगी में महिला अस्पताल में है। उसकी हालत ठीक है। बाल कल्याण समिति की आवश्यक औपचारिकता के बाद बच्ची को पुलिस परिवार के हवाले कर दिया जाएगा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में प्राथमिक सरकारी विद्यालय है। इसके पीछे एक नाले में शनिवार को एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। स्कूल के बच्चों ने यह बात टीचर को बताई। उन्होंने इसकी सूचना यूपी 100 पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे आरक्षी ऋषिपाल, श्रीनिवास, आदित्य कुमार, उपनिरीक्षक संतोष कुमार और नरेंद्र सिंह ने देखा कि बच्ची जीवित है। हाथ-पैर चला रही है। आरक्षी ऋषिपाल तुरंत नाले में उतर गए और बच्ची को सकुशल बाहर निकाल कर ले आए। बच्ची नाल से जुड़ी हुई थी। बच्ची पूर्णतया स्वस्थ सिपाही ने बच्ची को महिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। इस पूरे मामले की जानकारी चाइल्ड केयर यूनिट के सदस्य सतेन्द्र सिंह को दी। नवजात बच्ची ठीक होने के बाद बच्ची को पुलिस ने चाइल्ड केयर यूनिट को सौंप दिया है। नवजात बच्ची की आवश्यक जांचें भी करवाई गईं हैं। फिलहाल, बच्ची पूर्णता स्वस्थ है। पुलिस की चहुंओर प्रशंसा पुलिसकर्मियों ने यूपी100 की पीआरवी 1275 को बुलाकर तत्काल जिला अस्पताल बदायूं लेकर गए, जहां बच्ची का नाल अलग कर जरूरी उपचार दिया गया। बच्ची को आरक्षी श्रीनिवास और उनकी पत्नी ने गोद लेने की इच्छा जाहिर की है। पुलिस कर्मियों की चहुंओर प्रशंसा हो रही है।