छात्रसंघ चुनाव में इस साल राजस्थान यूनिवर्सिटी से निर्दलीय उम्मीदवार पूजा वर्मा ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। पूजा एनएसयूआई से बागी होकर चुनाव मैदान में उतरी थीं। पूजा को कुल 3890 वोट मिले। उन्होंने अपने सबसे करीबी उम्मीदवार एनएसयूआई के उत्तम चौधरी को 676 वोटों से हराया। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूई की प्रियंका मीणा, महासचिव पद पर एनएसयूआई के महावीर प्रसाद गुर्जर, संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी की किरण मीणा ने जीत हासिल की।