प्यार में सब जायज है। यही बात नोएडा की मल्टीनेशनल कंपनी में तैनात अधिकारी और उनके ड्राइवर पर भी लागू हुई। ऑफिस से घर छोड़ने के दौरान दोनों में दोस्ती और फिर प्यार हो गया। इसके बाद कई साल से बेटी के साथ अकेले रहने वाली महिला अधिकारी ने अपने से 15 साल कम उम्र वाले ड्राइवर से शादी करने को राजी हो गई। शुरू में शादी से मना करने वाला ड्राइवर पैसों के लालच में शादी के लिए तैयार हो गया। दोनों ने धूमधाम से शादी की मगर बच्चा न होने पर सास के ताने के बाद दोनों में विवाद होने लगा। आरोप है ड्राइवर पति ने महिला से काफी पैसे हड़प लिए। महिला की बेटी से पैसे लेने के बाद आरोपी ड्राइवर पति ने नहीं लौटाया। आखिर में अब ड्राइवर दूसरी शादी करने की तैयारी में है, जिससे परेशान होकर पीड़ित महिला ने नोएडा के महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ऑफिस से घर छोड़ने के दौरान हुई थी मुलाकात आरोपी ड्राइवर पति खोड़ा कॉलोनी के छोटे से किराये के कमरे में मां के साथ रहता है। वहीं, महिला नोएडा के एक पॉश सेक्टर में रहती है। महिला की उम्र करीब 45 साल है जबकि ड्राइवर करीब 30 साल का है। अगस्त 2015 में ड्राइवर को नोएडा स्थित मल्टीनेशनल कंपनी में महिला अधिकारी को ऑफिस से घर छोड़ने का पिकअप मिला था। वह रोज घर से लेकर ऑफिस आने-जाने लगा था। इसी बीच दोनों में दोस्ती और फिर प्यार हो गया। महिला ने शादी की इच्छा जताई तो ड्राइवर ने हैसियत को बताते हुए कह दिया था वह शादी नहीं कर सकता है। इसके बाद वह महिला को पसंद करता रहा और मार्च 2016 में शादी करने की हामी भर दी। दोनों की गाजियाबाद में मई 2016 में शादी कर ली। महिला की यह दूसरी शादी थी। महिला ने ड्राइवर के परिवार को ज्वैलरी और स्कूटी गिफ्ट की थी। बच्चा नहीं होने पर सास दे रही ताने व दूसरी शादी का दबाव शादी के दो साल बाद महिला को पता चला कि आरोपी पति के खिलाफ बदायूं में वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। उसे पहले भी पकड़ा गया था। इसके अलावा लूटपाट में भी पुलिस ने हिरासत में लिया था जिसके बाद पत्नी ने ही छुड़वाया था। यही नहीं, महिला की सास ने भी कई बार हजारों रुपए मांग लिए थे। शादी के दो साल बीत जाने के बाद बच्चे नहीं होने पर सास ताने देने लगी। महिला ने ज्यादा उम्र होने की बात कह टेस्ट ट्यूब बेबी का प्लान किया मगर सास ने बेटे की दूसरी शादी के लिए लड़की देखने लगी। मानसिक प्रताड़ना झेलने के बाद महिला थाने में दर्ज कराई एफआईआर पिछले कई महीने से इस तरह की मानसिक प्रताड़ना झेलने के बाद अब महिला ने महिला थाने में पति व सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, शारीरिक व मानसिक यातना देने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। इस केस के जांच अधिकारी जंग बहादुर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर अभी काउंसलिंग व अन्य प्रक्रिया की जा रही है। इसके बाद भी कोई हल नहीं निकला तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।