यहां के बाशिंदों को अब हर दिन लाइट एंड साउंड शो का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। शुक्रवार की देर शाम सीएम योगी ने गोरखपुर के रामगढ़ ताल में बने 25 नग फ्लोटिंग कैशकेड फाउंटेन, एक नगर मल्टीमीडिया फ्लोटिंग फाउंटेन व 450 किलोवाट सोलर पावर प्लांट कार्य का लोकार्पण किया। इसे 9 करोड़ 96 लाख की लागत से बनाया गया है। सीएम योगी ने कहा कि, गोरखपुर की सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्य रखने की जिम्मेदारी हर किसी की है। रामगढ़ ताल में गंदगी न होने दें, यहां की साफ सफाई हम सब की जिम्मेदारी है। रामगढ़ताल में मल्टीमीडिया लाइट एंड शो के माध्यम से गोरखपुर का इतिहास, गोरखनाथ मंदिर, रेलवे स्टेशन का महत्व, इमामबाड़ा, कबीर भूमि मगहर, बुद्ध की निर्वाण स्थली कुशीनगर, साहित्य एवं साहित्यकारों से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारियां दी जाएंगी। रामगढ़ ताल में बनेगा थाना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामगढ़ताल में एक नए थाने की भी स्थापना की जाएगी। गोरखपुर के लोगों को चिड़ियाघर की भी सौगात मिलने वाली है। गोरखपुर की जनता विकास की इस यात्रा के साथ अपनी भूमिका निभा रही है। सीएम ने कहा कि शिवअवतारी भगवान गोरखपुर यहां आए तो लोगों द्वारा भिक्षा के रूप में खिचड़ी चढ़ाई गई उसी तरह चुनाव में हमलोग वोट के रूप में आपसे भिक्षा मिलती है।