प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके लिए दो हफ्ते पहले ही रजिस्ट्रेशन पूरे हो गए थे। भारतीय अमेरिकी समुदाय के 50 हजार से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। टेक्सास फोरम इंडिया के नेतृत्व में अमेरिका के 33 राज्यों के 600 से ज्यादा भारतीय समुदाय के संगठन मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। अमेरिका के 48 राज्यों से प्रवासी भारतीय ह्यूस्टन पहुंचेंगे। भास्कर एप ने इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर टेक्सास इंडिया फोरम के प्रवक्ता गीतेश देसाई और प्रधानमंत्री मोदी के लिए विदेशों में आयोजनों का प्रबंध देखने वाले भाजपा के विदेश विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले से बातचीत की। ह्यूस्टन के भारतीय समुदाय ने मोदी को आमंत्रण भेजा था देसाई बताते हैं कि जब ह्यूस्टन में रहने वाले भारतीय अमेरिकी समुदाय को पता चला कि प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने न्यूयॉर्क आ रहे हैं तो समुदाय ने मोदी को ह्यूस्टन आने के लिए आमंत्रित किया। हमने प्रधानमंत्री से अपील की कि वे अपने अमेरिकी दौरे के दौरान समय निकालकर ह्यूस्टन में रह रहे भारतीयों से भी मिलें। अमेरिका में पिछले आयोजनों से यह तीन गुना बड़ा होगा विजय चौथाईवाले कहते हैं कि पिछले दोनों कार्यक्रमों के मुकाबले यह बहुत बड़ा आयोजन है। 2014 में मोदी ने न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वेयर गार्डन और 2016 में सेन जोस सिलिकॉन वैली में हुए प्रोग्राम में करीब 18-18 हजार लोगों को संबोधित किया था। ह्यूस्टन में इनसे तीन गुना ज्यादा भीड़ होगी। पिछले कार्यक्रम इनडोर स्टेडियम में हुए थे। इस बार प्रोग्राम के लिए आउटडोर फुटबॉल स्टेडियम चुना गया है। फिर इस बार खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प इसमें आ रहे हैं, जो इसे अब तक के आयोजनों से सबसे अलग बना देता है।