प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अब तक पांच बार मुलाकात हो चुकी हैं. इस बार अमेरिका दौरे के दौरान भारत और अमेरिका ऊर्जा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाएंगे. इस दौरे के दौरान उनका पहला पड़ाव ह्यूस्टन में होगा, जहां वह मेगा कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शिरकत करेंगे. ह्यूस्टन को अमेरिका के तेल और गैस की राजधानी के रूप में जाना जाता है. भारत और अमेरिका ने ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए पिछले साल रणनीतिक ऊर्जा साझेदारी को समझौता किया था. जानिए, मोदी-ट्रंप की मुलाकात में क्या होगा? व्यापार- टैरिफ को लेकर डोनाल्ड ट्रंप कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को चीन की जगह भारत भेजने पर फैसला संभव है. ऊर्जा- तेल और ऊर्जा को लेकर बड़े समझौते की उम्मीद रक्षा- भारत के लिए बड़े रक्षा सौदे की घोषणा हो सकती है आतंकवाद- पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर रजामंदी बन सकती है अफगानिस्तान- तालिबान को लेकर बातचीत हो सकती है