एयर इंडिया का दिल्ली से कोच्चि होते हुए तिरुवनंतपुरम जाने वाला विमान शुक्रवार को तूफान में फंस गया। न्यूज एजेंसी के अनुसार इस विमान में 172 यात्री सवार थे। यात्रियों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा और विमान को सुरक्षित लैंड करा लिया गया। इस घटना की जांच एयरलाइन्स के सुरक्षा विभाग द्वारा की जा रही है। विमान ने कोच्चि से त्रिवेंद्रम के लिए उड़ान भरी थी। रास्ते में यह तूफान में फंस गया, जिसके बाद इस ए-321 विमान को निरीक्षण के लिए तत्काल लैंड गया। विमान को कुछ मामूली क्षति पहुंची। विमान की अचानक लैंडिंग और निरीक्षण में लगे समय के कारण रिटर्न फ्लाइट करीब 4 घंटे लेट हो गई। विमान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया था एक हफ्ते में हवा में ही विमान के संकट में फंसने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 17 सितंबर को दिल्ली से विजयवाड़ा जाने वाला एयर इंडिया का एक ए-320 विमान भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया था, जिसमें केबिन क्रू का एक सदस्य मामूली रूप से जख्मी हो गया था। हालांकि, विमान के सभी यात्री सुरक्षित रहे थे।