दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में 8 विकेट पर 385 रन बना लिए। पहली पारी के आधार पर अभी भी भारतीय टीम 117 रन से आगे है। टीम इंडिया ने पहली पारी 8 विकेट पर 502 रन बनाकर घोषित की थी। टेस्ट के तीसरे दिन गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया। ओपनर डीन एल्गर ने 160 और विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक ने 111 रन की पारी खेली। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में अब तक 5 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 27वीं बार टेस्ट की एक पारी में 5+ विकेट लिए। डीकॉक ने करियर का 5वां शतक लगाया। उन्हें अश्विन ने बोल्ड कर दिया। एल्गर ने 12वां शतक लगाया। वे 160 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा को कैच थमा बैठे। दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय मैदान पर पहली बार टेस्ट में शतक लगाया। वर्नोन फिलैंडर (0) को अश्विन ने बोल्ड कर दिया। दिन खेल खत्म होने के समय सेनुरान मुथुसामी 12 और केशव महाराज 3 रन बनाकर नाबाद थे। जडेजा ने टेस्ट में 200 विकेट पूरे जडेजा ने टेस्ट में 200 विकेट पूरे कर लिए। वे सबसे कम टेस्ट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज हैं। उन्होंने 44 टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए। श्रीलंका के रंगना हेराथ ने 47 टेस्ट में इस आंकड़े को छुआ था।