भारी बारिश के बाद पटना के हालात अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। 10 दिनों बाद शहर के राजेंद्र नगर समेत करीब 12 इलाकों में कुछ से पानी निकल चुका है तो कुछ में अभी भी भरा है। इस दौरान पानी में फंसे लोगों के लिए ड्रोन्स काफी मददगार बने। युवाओं ने ड्रोन की मदद से 5 हजार लोगों तक दवा, पानी और कपड़े पहुंचाए। स्थानीय युवाओं की टीम और पटना यूनिवर्सिटी के 20 से ज्यादा छात्रों ने यह दावा किया है। इन्होंने कहा कि लोगों की मदद के लिए ड्रोन का सहारा लिया। 4 ड्रोन के जरिए उन लोगों से संपर्क साधा, जिनके पास न तो पीने का पानी था, न दवाई और न पहनने को कपड़े। युवाओं ने ड्रोन से चार दिन में 5 हजार से ज्यादा लोगों की मदद की। बारिश के दौरान बेघर हुए तीन हजार से ज्यादा लोगों को आसपास के घरों और मैरिज हॉल में रुकवाकर न सिर्फ उन्हें कपड़े उपलब्ध करवाए बल्कि खाने-पीने की व्यवस्था भी की।