भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है। टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को विराट कोहली और रविंद्र जडेजा क्रीज पर हैं। भारतीय कप्तान कोहली ने टेस्ट करियर का 26वां शतक लगाया। इसी के साथ वे अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में 40 शतक लगाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे कप्तान बन गए। इस मामले में विश्व स्तर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 41 शतक लगाए। दूसरी ओर, रहाणे 59 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर विकेटकीपर डी कॉक के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने कोहली के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 178 रन की साझेदारी की। दोनों के बीच किसी भी विकेट के लिए ये 10वीं शतकीय साझेदारी थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक खिलाड़ी देश शतक रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 41 विराट कोहली भारत 40 ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका 33 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 20 माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया 19 ब्रायन लारा वेस्टइंडीज 19 कोहली ने इंजमाम को पीछे छोड़ा कोहली ने सबसे ज्यादा शतक के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी गैरी सोबर्स और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (25) को पीछे छोड़ दिया। विराट ने 10 पारियों के बाद शतक लगाया कोहली का यह 69वां अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैदान पर 12वां शतक है। वे सबसे ज्यादा शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर (51), राहुल द्रविड़ (36) और सुनील गावस्कर (34) के बाद चौथे भारतीय हैं। कोहली ने 10 पारियों के बाद शतक लगाया। उन्होंने पिछला शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में दिसंबर 2018 में लगाया था। तब उन्होंने 123 रन की पारी खेली थी।