भारतीय टीम रांची में खेले जा रहे तीन टेस्ट की सीरीज के आखिरी मुकाबले में जीत से 2 विकेट दूर है। टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट पर 132 रन बना लिए हैं। वह अभी भी भारत से 203 रन पीछे है। टीम इंडिया ने पहली पारी में 9 विकेट पर 497 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में 162 रन पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए थिउनिस डी ब्रुईन ने नाबाद 30 और जॉर्ज लिंडे ने 27 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3 और उमेश यादव ने 2 विकेट लिए। ओपनर डीन एल्गर सिर में चोट लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए। वे 16 रन बना चुके थे। उनकी जगह कनक्शन सब्सीट्यूट के तौर पर डी ब्रुईन को टीम में शामिल किया गया। भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा उंगली में चोट के कारण मैदान से बाहर हो गए। उनकी जगह ऋषभ पंत ने कीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। साहा दो साल बाद टेस्ट सीरीज खेल रहे थे। वे इस दौरान चोट के कारण टीम से बाहर थे। शमी ने डुप्लेसिस-बवुमा को आउट किया दूसरी पारी में शमी ने जुबैर हम्जा को शून्य पर बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस (4) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। शमी ने बवुमा (0) को ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। उमेश ने क्विंटन डीकॉक को 5 रन पर बोल्ड किया। उन्होंने हेनरिच क्लासेन (5) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। जॉर्ज लिंडे 27 रन बनाकर रनआउट हो गए। डेन पीट (23) को जडेजा ने बोल्ड किया। उमेश ने पहली पारी में तीन विकेट लिए पहली पारी में भारत के लिए उमेश यादव ने 3 विकेट लिए, जबकि शमी, शहबाज नदीम और रविंद्र जडेजा को 2-2 सफलता मिली। शहबाज नदीम ने करियर का पहला विकेट लिया। द. अफ्रीका के जुबैर हम्जा ने 62 रन की पारी खेलते हुए टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। नदीम पहला विकेट स्टम्प आउट करने वाले चौथे भारतीय शहबाज नदीम टेस्ट करियर का पहला विकेट स्टम्प आउट करने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए। इससे पहले डब्ल्यूवी रमन ने कर्टनी वाल्स, एम वेंकटरमन ने डेसमंड हेंस, आशीष कपूर ने कॉर्ल हूपर को स्टम्प आउट किया था।