बड़ौत कोतवाली इलाके के लुहारी गांव के पास बुधवार को गोकशी को लेकर भाजपा विधायक व हिंदू संगठन पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। इस मामले में एसपी ने पूरी पुलिस चौकी (प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी) को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने इस कांड का खुलासा 24 घंटे के भीतर करने का दावा किया है। दरअसल, कोतवाली इलाके के भोला चौकी के पास लुहारी गांव के बाहर बुधवार को करीब 9-10 गायों को काटकर फेंक दिया गया। जब ग्रामीणों ने अवशेष देखे तो लोगों में आक्रोश फैल गया। भाजपा के बड़ौत विधायक केपी मलिक व हिन्दू संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा हुआ। हंगामा खड़ा होते देख डीएम शकुंतला गौतम और एसपी बागपत प्रताप गोपेंद्र भी पहुंचे। लोगों में गुस्सा और तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया। किसी तरह डीएम और एसपी बागपत के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल अवशेषों को घटना स्थल से हटाकर पीएम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस के अधिकारी 48 घंटे में घटना का खुलासा करने का दावा करते नजर आए। एसपी ने बताया कि, प्राथमिक जांच में लापरवाही सामने आने पर चौकी प्रभारी बलराम सिंह समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मेरठ जोन के आईजी आलोक सिंह बागपत पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटे हैं।