प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर गुरुवार सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है। शुरूआती रूझान आना शुरू हो गए हैं। मतगणना स्थलों को बीएसएफ के हवाले किया गया है। 21 अक्टूबर को चुनाव हुए थे। उप चुनाव में कुल 109 उम्मीदवार मैदान में थे। गंगोह व लखनऊ कैंट सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की है। जबकि जैदपुर सीट पर सपा ने कब्जा जमाया है। गंगोह सीट पर मतगणना में धांधली का आरोप लगाकर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने टि्वट कर लिखा कि, निर्वाचन आयोग इस मामले की निष्पक्षता से जांच कराए। चुनावी नतीजों पर प्रियंका ने कहा- यूपी में वोट प्रतिशत बढ़ना भविष्य के लिए अच्छा संकेत उपुचनाव के नतीजों को लेकर प्रियंका ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों पर मुझे बहुत खुशी है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात पर भी खुशी है के उत्तर प्रदेश में हमारा वोट प्रतिशत काफी बढ़ा है, लोकसभा के चुनाव की अपेक्षा। प्रियंका ने गंहोह विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर जिला प्रसाशन पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा हमारा प्रत्याशी जीत रहा था, जिला प्रशासन के पास फोन आ रहे थे। हम चुनाव आयोग से जांच की मांग करेंगे।