सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में मुख्यमंत्री योगी के शहर गोरखपुर में आयोजित रन फॉर यूनिटी की अगुवाई फिल्म अभिनेता और स्थानीय सांसद रवि किशन ने की। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया और खुद भी शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को हर रोज सुबह एक घंटा शरीर को देने का आह्वान किया और कहा कि, दौड़ना या कसरत करना सेहत के लिए जरूरी है। नहीं तो इंसान बीमार हो जाए तो आधा वैसे ही मर जाता है। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से दौड़ को रवाना किया गया। इसमें आम नागरिक, शहर के प्रबुद्ध और स्कूली बच्चों ने भाग लिया। गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया और खुद उसकी अगुवाई की। दौड़ विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से मुख्य मार्गो से होते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल चौराहा काली मंदिर पर आकर संपन्न हुई। वहां पर सांसद रवि किशन ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि देश की दूसरी घूमने वाली प्रतिमा तकनीकी कारण की वजह से खराब हो गई है, उसे जल्द दुरुस्त कराया जाएगा। इस अवसर पर रवि किशन ने कहा कि यदि शरीर बीमार रहे तो इंसान आधा वैसे ही मर जाता है। इसलिए खुद को स्वस्थ रखना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इतनी व्यस्तता के बावजूद वे कसरत के लिए सुबह रोज 1 घंटे का समय निकाल लेते हैं7 दौड़ या कसरत से इंसान चुस्त और दुरुस्त रहता है। इसलिए सभी को कसरत करनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।