पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फुट ऊंची कांस्य की प्रतिमा बनकर तैयार है। प्रतिमा को जयपुर में बनाया गया। सोमवार को जयपुर से लखनऊ लाया गया। 25 दिसंबर को राजधानी लखनऊ के लोकभवन में प्रतिमा का अनावरण होगा। चर्चा है कि अनावरण के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ आ सकते हैं। योगी सरकार ने प्रतिमा लगवाने का लिया था निर्णय प्रदेश की योगी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति लगाने का निर्णय लिया था। अटल बिहारी की प्रतिमा 25 फुट ऊंची है, जो अब तक की सबसे ऊंची प्रतिमा है। इसके साथ साढ़े 12 फुट की बहुगुणा की मूर्ति भी बनकर तैयार है। यह लखनऊ या प्रयागराज में कहीं लगाई जाएगी। मूर्तिकार ने कहा- अटलजी रहे पसंदीदा नेता, मूर्ति बना साकार हुआ सपना योगी सरकार ने दोनों मूर्तियों का निर्माण जयपुर में कराया है। मूर्तिकार राजकुमार पंडित ने बताया कि, कांस्य व अन्य धातुओं के मिश्रण से प्रतिमाएं तैयार की गई हैं। राजकुमार ने कहा- अटलजी उनके पसंदीदा नेता रहे हैं, एक बार उनका भाषण सुनकर तैयार कर लिया था कि, वे उनकी मूर्ति जरुर बनाएंगे। अच्छा हुआ, उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें ये मौका दिया।