भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी-20 की सीरीज का पहला मैच रविवार को गुवाहाटी में होगा। इसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली एक रन बनाते ही दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में वे रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे। कोहली ने अब तक 75 मैच में 52.66 की औसत और रोहित ने 104 टी-20 में 32.10 की औसत से बराबर 2633 रन बनाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। ऐसे में कोहली के लिए यह रिकॉर्ड कायम करना मुश्किल नहीं होगा। रोहित के अलावा तेज गेंदबाज मो. शमी को भी आराम दिया गया। जबकि चोट से उबर चुके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ओपनर शिखर धवन की वापसी हुई है।