पुणा कुंभारिया रोड स्थित सारोली में 14 मंजिला रघुवीर सीलियम टेक्सटाइल मार्केट में मंगलवार तड़के 3.30 बजे आग लगी। आग से तापमान 660 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा बढ़ गया था। इससे बिल्डिंग में लगा एल्युमीनियम पिघलकर गिरने लगा। बिल्डिंग के बाहर इस तरह एल्युमीनियिम का एलिवेशन लगाया गया था कि फायर फाइटर तो छोड़िए पानी भी अंदर नहीं जा पा रहा था। इसकी वजह से लगभग 250 फायर फाइटर समेत 500 कर्मी 12 घंटे तक आग बुझाने के लिए जूझते रहे। रात 1 बजे तक आग पूरी तरह बुझ नहीं पाई थी। व्यापारियों का कहना है कि आग से टेक्सटाइल मार्केट के दुकानों में रखा करोड़ों रुपए का कपड़ा और अन्य सामान खाक हो गया। आग पर काबू पाने के लिए शहर के सभी फायर स्टेशनों के साथ एलएनटी, रिलायंस, ओएनजीसी, क्रिफ्को जैसी कंपनियों से भी दमकलकर्मी और फायर इंजन पहुंचे थे। लगभग 100 इंजन और 128 पानी के टैंकर लगे। हर फायर इंजन तीन से चार बार चक्कर लगा रही थी। इस तरह लगभग 400 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रही। 250 दमकलकर्मियों के साथ सीआईएसएफ, एनडीआरएफ (वड़ोदरा से), मनपा के 130 मार्शल और पुलिस दल समेत 500 से ज्यादा कर्मी आग पर काबू करने में लगे थे। आग बुझान में 2 बूम वाटर ब्राउजर मशीन, 1 टीटीएल और 3 हाईड्रोलिक मशीन भी लगी थीं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। 14 दिन पहले भी इसी मार्केट में आग लगी थी 8 जनवरी को भी इसी मार्केट में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। महानगरपालिका (मनपा) ने बीयूसी रद्द कर दी है। इमारत सील की जाएगी। मौके पर चार बजे फायर ब्रिगेड पहुंची। आग लगने से एसी कम्प्रेशर में ब्लास्ट हो रहा था। इसके अलावा वायरिंग, फर्नीचर, फायबर से भी आग तेजी से भड़की। इस मार्केट को सूरत अर्बन डेवलपमेंट ऑथोरिटी (सूडा) ने 10 जून 2016 को मंजूरी दी थी।