राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री (Chief Minister) के रूप ली. दोपहर 12.15 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल केजरीवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. केजरीवाल के अलावा 6 मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत और राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता का धन्यवाद दिया. केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि ये मेरी अकेले की जीत नहीं है. ये दिल्ली के लोगों की जीत है. ये दिल्ली की जीत है अरविंद केजरीवाल ने शपथ ग्रहण के बाद हमेशा की तरह दिल्ली की जनता को संबोधित किया. केजरीवाल ने कहा, 'आज आपके बेटे ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. ये मेरी जीत नहीं है, ये एक एक मां की जीत है, एक एक बहन की जीत है. ये हर छात्र युवा की जीत है. पिछले पांच सालों में हमारी यही कोशिश रही है. कि हम कैसे एक एक दिल्लीवाले की जिंदगी की खुशहाली ला सके. अगले पांच साल भी हमारी यही कोशिश जारी रहेगी. सब लोग अपने अपने गांव में बोल देना हमारा बेटा दोबारा सीएम बन गया है अब चिंता की बात नहीं है. जिसने मुझे वोट नहीं दिया मैं उनका भी मुख्यमंत्री. मैं सभी का सीएम हूं जिसने मुझे वोट नहीं दिया मैं उसका भी सीएम हूं.'