नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थक और विरोधी गुटों के बीच मंगलवार को लगातार तीसरे दिन उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा हुई। मौजपुर में दिनभर उपद्रवियों ने फायरिंग और पथराव किया। हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या 18 तक पहुंच गई है, जबकि 200 से ज्यादा जख्मी हैं। इनमें से 70 को गोली लगी है। हिंसक भीड़ अब आम लोगों के घर-दुकान और गाड़ियों में आग लगा रही है। जाफराबाद, मौजपुर, भजनपुरा और सीलमपुर समेत कई इलाके के लोग दहशत में हैं।