श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा शनिवार को अयोध्या पहुंचे। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अध्यक्ष मिश्रा को बताया कि अब तक कितने पत्थर तराशे जा चुके हैं और कितना काम अभी बाकी है। मिश्रा ने कहा- होली के बाद उन पत्थरों की सफाई का काम शुरू कराया जाए जो पुराने हो चुके हैं। इससे पहले अध्यक्ष मिश्रा ने रामलला के दर्शन किए। उनके साथ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी मौजूद थे। श्रीराम जन्मभूमि परिसर में दोनों पदाधिकारियों ने मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तारीख, रामनवमी पर भक्तों के लिए सुविधाएं और इंतजामों पर ट्रस्ट के सदस्यों से बात की। बैठक लगभग पौने तीन घंटे चली। अध्यक्ष मिश्रा ने विहिप कार्यशाला का निरीक्षण किया अध्यक्ष मिश्रा ने पूरे परिसर का जायजा लेने के बाद विहिप की कार्यशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा- जब तक ग्राउंड वर्क सही नहीं हो जाता, तब तक ट्रस्ट की अगली बैठक बुलाने का कोई मतलब नहीं है। पहले ग्राउंड वर्क कर लिया जाए और फिर चरणबद्ध तरीके से भवन निर्माण के काम को आगे बढ़ाया जाए। मंदिर निर्माण का भूमि पूजन 2 अप्रैल को हो सकता है सूत्रों के मुताबिक, मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन 2 अप्रैल को रामनवमी या अक्षय तृतीया पर हो सकता है। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला होली से पहले अयोध्या में होने वाली ट्रस्ट की बैठक में होगा। इस दौरान मिश्रा अयोध्या में ट्रस्ट के कुछ पदाधिकारियों और संतों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के साथ रामलला की शिफ्टिंग, अस्थाई मंदिर की सुरक्षा और भक्तों को नजदीक से दर्शन-परिक्रमा की सहूलियत देने पर चर्चा की थी।