जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के वानपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात इस इलाके में दो से ज्यादा आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ की टीमों ने यह ऑपरेशन चलाया। इससे पहले सुरक्षाबलों ने गुरुवार को पुलवामा जैसे आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया था। यहां के राजपोरा रोड पर शादीपुरा के पास एक सफेद रंग की सेंट्रो कार मिली, जिसमें 50 किग्रा आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया था। वरिष्ठ पुलिस अफसरों को शक था कि जैश के आतंकियों के निशाने पर सीआरपीएफ के जवान थे।