भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. सेना ने 3 घुसपैठियों को मार गिराया है. पाकिस्तान की आर्मी इन आतंकवादियों की भारत सीमा में घुसपैठ करवाना चाहती थी. पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी सेना भारतीय सीमा में घुसपैठ करवाने की कोशिश कर रही थी. इसके लिए पाकिस्तान की सेना कई दिनों से नौशेरा, पूंछ और हीरानगर समेत कई सेक्टरों में फायरिंग कर रही है. कल रात से मेंढर और नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की तरफ फायरिंग की जा रही थी, मोर्टार भी दागे जा रहे थे. जिससे सीमा के पास रहने वाले लोगों को भी नुकसान पहुंचा है. लेकिन फिर भी भारतीय सेना पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. पाकिस्तानी घुसपैठिये भारत की सीमा में घुसने में कामयाब नहीं हो