आज सावन की शिवरात्रि है और देशभर के मंदिरों में शिवभक्तों का हुजूम उमड़ा है। इस पावन मौके पर शिव भक्त मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं। दिल्ली के मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा है। खासकर कांवड़ लेकर लौटे भक्त हरिद्वार से लाए पवित्र गंगा जल से भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं और जीवन में सुख समृद्धि बने रहने की कामना कर रहे हैं। एक तरफ सावन की शिवरात्रि की धूम है, तो दूसरी ओर कांवड़ यात्रा भी पूरे शवाब पर है। हजारों की तादाद में शिव के श्रद्धालु कांवड़ लेकर शिव के धाम पहुंच रहे हैं। हालांकि कांवड़ियों की सुरक्षा के नाम पर बेहतर बंदोबस्त के सारे सरकारी दावे खोखले ही साबित हो रहे हैं।