पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद किसान नेता राकेश टिकैत भाजपा के खिलाफ और मुखर हो गए हैं। बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है तो वे कैसे कहेंगे कि भाजपा को वोट दें। किसान दुखी हैं। हम भी यही अपील कर रहे हैं कि किसी को भी वोट दें। लेकिन भाजपा को नहीं। हालांकि उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे न ही कोई पार्टी बनाएंगे। हमारी ममता से व्यक्तिगत मुलाकात थी। चुनाव के बाद उनसे मिलना था। उन्होंने कहा है कि हम दिल्ली आएंगे तो किसान यूनियन के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। क्योंकि कोरोना वायरस के चलते चुनिंदा लोगों को ही मुलाकात के लिए अनुमति थी। उन्होंने कहा है कि हम अन्य राज्य के उन मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे, जो विपक्ष में है। हम आपकी मदद, आप के आंदोलन की मदद और आपके मुद्दों की मदद के लिए हर तरीके से तैयार हैं।