यूं तो आस्था की कोई कीमत नहीं होती, लेकिन सूरत के आसोदरिया परिवार के पास हीरे की बनी गणेश जी की एक ऐसी मूर्ति है जिसे कोहिनूर से भी अनमोल बताया जा रहा है। हीरों का व्यापार करने वाले आसोदरिया परिवार के पास दुनिया के सबसे महंगे गणपति हैं। कच्चे हीरे की बनी गणेश जी कि ये मूर्ति 182.53 कैरट की है जिसका वजन 36.5 ग्राम है। कीमत की जहां तक बात है तो हीरा कारोबारियों ने इस अनमोल हीरे की कीमत 600 करोड़ रुपये लगाई है। आसोदरिया परिवार के मुताबिक, 12 साल पहले बेल्जिमयम से आए कच्चे हीरों के बीच ये हीरा मिला था जिसमें इस परिवार को गणेश जी की झलक दिखाई दी। गणेश जी की झलक के चलते ही इस परिवार ने इसे पूजा के स्थान में स्थापित कर दिया। आज आलम ये है कि कुदरती रूप से बने हीरे के इन गणपति के दर्शनों के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं।