आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के भकुही गांव में बाइक सवार बदमाशों ने बारात जा रहे दूल्हे का अपहरण कर लिया। दूल्हे के साथ कार में बैठी परिवार की 3 महिलाओं को भी बदमाशों ने अगवा कर लिया। अपहरण की पुलिस को दी गई, जिसके 3 घंटे के बाद अपहरण कर्ताओं ने दूल्हे व परिवार की महिलाओं से लूटपाट करके छोड़ दिया। इस मामले में बिलरियागंज के इंस्पेक्टर धमेन्द्र सिंह का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। डर के कारण दूल्हा थाने आया था जिसे अहिरौला पुलिस अपने साथ ले गई। वहीं, अहिरौला थाने के सब इंस्पेक्टर जावेद अख्तर का कहना है कि दूल्हे को वापस गांव पहुंचा दिया गया है।