जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने सेना और पुलिस की टुकड़ी पर गोलीबारी की। सुरक्षाबलों की तरफ से जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। उसके पास से 1 बंदूक, गोलियों से भरा एक मैगजीन और एक पाकिस्तानी ग्रेनेड बरामद हुआ है। कश्मीर के IG विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकी की पहचान जावेद अह वानी के तौर पर हुई है। उसने आतंकी गुलजार के साथ मिलकर वानपोह में दो बिहारी मजदूरों को मार डाला था। गुलजार को 20 अक्टूबर को मार गिराया गया था। जावेद बारामूला में एक और व्यापारी को मारने की तैयारी कर रहा था।