आप यहाँ पर हैं : मुख्य पृष्ठ » स्पोर्ट्स » साउथ अफ्रीका का 9वां विकेट गिरा, स्कोर 209/9, जसप्रीत बुमराह ने लिए चार विकेट
साउथ अफ्रीका का 9वां विकेट गिरा, स्कोर 209/9, जसप्रीत बुमराह ने लिए चार विकेट

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 9 विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं। डेन ओलिवियर और लुंगी एनगिडी क्रीज पर हैं। शार्दूल ठाकुर ने कगिसो रबाडा को आउट कर साउथ अफ्रीका को 9वां झटका दिया। इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने कीगन पीटरसन (72) को आउट किया। यह बुमराह का चौथा विकेट था। उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट लिए हैं। साउथ अफ्रीका का स्कोर जब 139 रन था तब शार्दूल ठाकुर की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने बाउमा का कैच छोड़ दिया। गेंद फिर विकेटकीपर के पीछे रखे हेलमेट पर जा लगी। इससे साउथ अफ्रीका को 5 रन की पेनल्टी मिल गई। विराट कोहली ने तेंबा बउमा का कैच लेने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 कैच पूरे कर लिए हैं। विराट अपने करियर का 99वां टेस्ट खेल रहे हैं। विराट इस फॉर्मेट में कैचों का शतक पूरा करने वाले भारत के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। 209 कैचों के साथ राहुल द्रविड़ पहले स्थान पर हैं। वीवीएश लक्ष्मण (135), सचिन तेंदुलकर (115), सुनील गावस्कर (108), मोहम्मद अजहरुद्दीन (105) ने विराट से पहले टेस्ट में 100 कैच लपके। साउथ अफ्रीका की कमजोर शुरुआत दिन की शुरुआत अफ्रीकी टीम के लिए अच्छी नहीं रही। पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने एडेन मार्करम को क्लीन बोल्ड कर दिया। मार्करम 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद उमेश यादव ने केशव महाराज (25) को क्लीन बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। पहले दिन टीम इंडिया सिर्फ 223 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी।
loading...
संबंधित खबरें
मेलबर्न टेस्ट- कोहली ने कोंस्टास को धक्का मारा, ICC ने मैच फीस पर 20% पेनाल्टी लगाई, एक डी-मेरिट पॉइंट भी मिला
26-Dec-2024भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट- पहले दिन कंगारुओं का स्कोर 311/6, बुमराह को 3 विकेट
26-Dec-2024भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट- पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द, टॉस तक नहीं हो सका
16-Oct-2024अगरकर बोले-फिटनेस की वजह से हार्दिक को टी-20 कप्तानी नहीं, हेड कोच गंभीर ने कहा- रोहित-कोहली वर्ल्ड कप 2027 खेल सकते हैं
22-Jul-2024गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के हेड कोच, द्रविड़ की जगह लेंगे, 2027 तक रहेगा कार्यकाल
10-Jul-2024