एशियन गेम्स में बॉक्सर मैरीकॉम ने लगा दिया है गोल्डन पंच। मैरीकॉम ने 48-51 किलोग्राम भार की महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कजाकिस्तान की मुक्केबाज झाएना शेकेरबेकोवा को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। एशियाड में मैरीकॉम ने भारत को सातवां गोल्ड मेडल दिलाया है। एशियाड में मैरीकॉम का यह पहला गोल्ड मेडल है। हालांकि मैरीकॉम ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। मैरीकॉम ने कजाकिस्तान की मुक्केबाज शेकेरबेकोवा को 2-0 से मात दी। हालांकि पहले रांउड में मैरीकॉम, शेकेरबेकोवा से पिछड़ गई थीं। लेकिन इसके बाद अगले तीन राउंड में मैरीकॉम ने शेकेरबेकोवा को प्वांइट हासिल करने का कोई मौका नहीं दिया। एशियाड में मैरीकॉम ने भारत को सातवां गोल्ड मेडल दिलाया है। मैरीकॉम ने एशियाड में जाने से पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि वह गोल्ड मेडल लेकर ही लौटेंगी और उन्होंने जो कहा उसे कर दिखाया। जैसी उम्मीद थी ठीक, वैसा ही प्रदर्शन किया एमसी मैरीकॉम ने। पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरीकॉम ने रिंग में किया कमाल का कमबैक। पिछले कुछ वक्त से मैरीकॉम बॉक्सिंग रिंग से दूर थीं, लेकिन 17वें एशियन गेम्स उन्होंने दिखाया कि उनके मुक्के में अब भी दमखम बाकी है। सेमीफाइनल मुकाबले में मैरीकॉम के सामने थी वियतनाम की बॉक्सर ली थी बेंग। लेकिन हर राउंड में मैरीकॉम के मुक्कों के सामने विरोधी बॉक्सर बेदम नजर आए। मैरीकॉम ने सेमीफाइनल का ये मुकाबला 3-0 से जीता। मैरीकॉम तो जीती, लेकिन भारत की दो और महिला मुक्केबाजों को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। सरिता देवी और पूजा रानी का सेमीफाइनल में ही सफर खत्म हो गया, जिसकी वजह से इन दोनों मुक्केबाजों को कांस्य से ही संतोष करना पड़ा। सरिता देवी को 57-60 किलोग्राम की कैटेगिरी में कोरियाई बॉक्सर पार्क जिना से 3-0 से मात मिली, तो वहीं पूजा रानी भी चीनी बॉक्सर के आगे पार नहीं पा सकी। हालांकि पहला ऱाउंड हारने के बाद दूसरे राउंड में पूजा रानी ने जबरदस्त कमबैक किया। लेकिन तीसरे राउंड में चीनी बॉक्सर के मुक्के पूजा पर काफी भारी पड़े। पूजा ने ये बाउट 1-2 से हारी। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बॉक्सर मैरीकॉम के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी जाहिर की है। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा है कि मैरीकॉम पर देश को गर्व है, उन्होंने साबित कर दिया कि महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं। बता दें कि मैरीकॉम के जीवन पर आधारित फिल्म 'मैरीकॉम' में प्रियंका ने मैरीकॉम का किरदार निभाया है।