इंचियोन में हो रहे एशियाई खेल में भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को हराकर स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है। फाइनल मुकाबले में भारत पर दबाव काफी ज्यादा था, क्योंकि लीग मैच में उसे पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। यह जीत बहुत मायने रखती हैं क्योंकि भारतीय हॉकी टीम ने १६ साल बाद गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले 1998 में बैंकॉक में हुए एशियाई खेलों में भारत ने हॉकी का गोल्ड मेडल जीता था। इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने 2016 में रियो-डी जनेरियो में होने वाले ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। दोनों टीमें 70 मिनट के खेल के दौरान 1-1 गोल की बराबरी पर रहीं, इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में भी दोनों टीमें गोल करने में नाकामयाब रहीं। अंत में जीत-हार का फैसला करने के लिए हुए पेनल्टी शूटआउट में भारतीय टीम ने बाजी मारी और गोल्ड मेडल को हासिल किया। आपको बताना चाहेंगे कि इंचियोन में भारत के नाम अब कुल 9 गोल्ड मेडल हो गए हैं।