एशियन गेम्स में कबड्डी में बरकरार रही भारत की धाक। महिला और पुरुष दोनों कबड्डी टीमों ने इस बार भी किया गोल्ड मेडल पर कब्जा, दोनों मुकाबलों में ईरान को हराया। लगातार सातवीं बार पुरुष कबड्डी टीम को मिला गोल्ड मेडल, तो महिला कबड्डी टीम ने लगातार दूसरी बार जीता है एशियन गेम्स में सोना। भारत की महिला कबड्डी टीम के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के करीब एक घंटे बाद ही भारतीय पुरुष टीम ने भी सुनहरा तमगा अपने नाम कर लिया। भारत की पुरुष टीम ने फाइनल में ईरान को 37-20 के अंतर से हरा कर नैंशा जिम्नेजियम में गोल्ड मेडल जीता। इस जीत के साथ ही भारत कबड्डी में 6वें स्थान पर भी पहुंच गया है। भारत की पुरुष टीम ने लगातार छठी बार खिताब अपने नाम किया। बता दें कि पुरुष कबड्डी को एशियन गेम्स में पहली बार 1990 में शामिल किया गया था और तब से भारतीय टीम ने इन खेलों में हर बार सुनहरे तमगे पर कब्जा जमाया है। भारत ने इससे पहले 2004 और 2007 में ईरान को ही हराकर कबड्डी वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था। इससे पहले भारतीय महिला कबड्डी टीम ने आज खिताबी मुकाबले में ईरान को 31-21 से हराकर एशियाई खेलों में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीता। भारत ने इस तरह महिला कबड्डी में अपना दबदबा बनाए रखा जिसने 2010 में ग्वांग्झू में एशियाई खेलों में पदार्पण किया था।