कल्याणं करोति मथुरा एवं बी.एस.एफ 178 बटालियन के संयुक्त तत्वाधान में “आजादी का अमृत महोत्सव” एवं आजादी के 75 वर्ष पूरा होने की खुशी को लेकर आज कल्याणं करोति जो दिव्यांगजन, अंधता निवारण एवं वृद्धजनों की सेवा में समर्पित समाज सेवी संस्था है, के प्रांगण में आजादी महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा यात्रा को लेकर आज बच्चों का मनोबल और उत्साह को बढ़ाने के लिए बी.एस.एफ 178 बटालियन के जवानों द्वारा तिरंगा को सलामी देते हुए फ्लैग मार्च किया गया तथा तिरंगे की महत्वता व उसे फहराते हुए किन-किन बातों को ध्यान में रखना है उसके बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर 178 बटालियन बी.एस.एफ के बदन सिंह डिप्टी कमान्डेन्ट ने बताया कि भारत ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं। भारत सरकार ने भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया है। हर घर तिरंगा अभियान 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी नागरिकों को अपने-अपने घर पर तिरंगा फहराना है। प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सभी नागरिकों से 13-15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह करते हुए इस पहल को गति दी है। इस पहल को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय ध्वज के साथ व्यक्तिगत संबंध बनाकर लोगों के दिलों में देशभक्ति की विचारधारा को जगाने का आव्हान करना है। इस अवसर पर कल्याणं करोति के महासचिव, सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर अलग-अलग तरीके से कार्यक्रम करके लोगों के मन में देश प्रेम को जागरूक करना और उन शहीदों को याद किया जाता है जिन्होंने आजादी के संघर्ष की लड़ाई लडी। इसके अलावा आजादी के अमृत महोत्सव के माध्यम से हम आज की युवा पीढ़ी को आजादी के संघर्ष के बारे में विस्तार से बता सकें। इस अवसर पर बी.एस.एफ 178 बटालियन के इन्सपेक्टर हरिशकर उपाध्याय, स्नेहलता, ज्योति, अर्चना रानी, ममता, ओमवीर, रोहित पाठक, रामप्रकाश, राजू पाठक, शिव देवा सिंह एवं कल्याणं कराति से ब्रजेश शर्मा, गौरव अग्रवाल, राजकुमार वर्मा, सुदीप्त राव, ललित तिवारी, प्रहलाद पाण्डेय, नेम पाल सिंह, आर.पी.प्रजापति, अभिराम कुशवाहा, कमलेश यादव, प्रवेन्द्र सिंह, राशिद जमाल, मनोहर मिश्रा, बी.के शुक्ला, अमरनाथ चतुर्वेदी, वीरेन्द्र सिंह, के.पी.सिंह., अभिषेक यादव, अनिल कुमार, पिंकी, पूनम, एवं संबल और कालेज के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।