जबरदस्त फार्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना के नाबाद शतक की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स चैंपियनों की चैंपियन बन गई है। चेन्नई ने नौ गेंद शेष रहते केकेआर को R8 विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया है। इससे पहले केकेआर ने 20 ओवर के इस मैच में गंभीर के 80 रन की बदौलत चेन्नई के सामने 181 रन का लक्ष्य रखा था जो सुरेश रैना की फार्म के आगे बौना साबित हुआ। रैना ने खतरनाक अंदाज में खेलते हुए 59 गेंदों में सेंचुरी लगाई। रैना ने 62 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 109 रन ठोके। रैना की सेंचुरी की बदौलत चेन्नई ने महज 18.3 ओवर में दो विकेट पर 185 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। बता दें कि चेन्नई ने चार साल के अंतराल के बाद दूसरी बार चैंपियंस लीग का खिताब जीता है। इससे पहले चेन्नई 2010 में चैंपियन रहा था। सुरेश रैना को उनकी विजयी पारी के लिए मैन ऑफ द सीरीज, पावर प्लेयर ऑफ द सीरीज और गोल्डन बैट का अवॉर्ड दिया गया। वहीं, 5 विकेट चटकाने वाले पवन नेगी को मैन ऑफ द मैच चुने गए।