वर्ष 2015 में होने वाले एकदिवसीय वर्ल्ड कप की शेड्युल की घोषणा हो गई है। वर्ष 2011 वर्ल्ड कप की विजेता टीम को पूल बी में स्थान दिया गया है, जहां भारतीय टीम को पहला ही मैच चिरप्रतिद्वन्दी टीम पाकिस्तान से खेलना है, क्योंकि पूल बी में पाकिस्तान को भी रखा गया है। घोषणा के मुताबकि वर्ष 2014 में प्रस्तावित एकदिवसीय वर्ल्डकप का पहला मैच न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा, लेकिन दूसरा मैच यानी 15 फरवरी को भारत का पहला मुकबला पाकिस्तान के साथ खेला जाएगा। गौरतलब है वर्ष 2015 वर्ल्डकप की मेजबानी इस बार आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड संयुक्त रुप से करेंगे। करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 मार्च को खेला जाएगा। वर्ल्डकप 2015 का पूरा शेड्युल- 14 फरवरी : न्यूजीलैंड vs श्रीलंका 14 फरवरी : ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड 15 फरवरी : साउथ अफ्रीका vs जिम्बाब्वे 15 फरवरी : इंडिया vs पाकिस्तान 16 फरवरी : आयरलैंड vs वेस्ट इंडीज 17 फरवरी : न्यूजीलैंड vs स्कॉटलैंड 18 फरवरी : अफगानिस्तान vs बांग्लादेश- 19 फरवरी : यूनाइटेड अरब अमीरात vs जिम्बाब्वे 20 फरवरी : न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड 21 फरवरी : पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड 21 फरवरी : ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश 22 फरवरी : अफगानिस्तान vs श्रीलंका 22 फरवरी : इंडिया vs साउथ अफ्रीका 23 फरवरी : इंग्लैंड vs स्कॉटलैंड 24 फरवरी : वेस्ट इंडीज vs जिम्बाब्वे 25 फरवरी : आयरलैंड vs यूनाइटेड अरब अमीरात 26 फरवरी : अफगानिस्तान vs स्कॉटलैंड 26 फरवरी : बांग्लादेश vs श्रीलंका 27 फरवरी : साउथ अफ्रीका vs वेस्ट इंडीज 28 फरवरी : न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया 28 फरवरी : इंडिया vs यूनाइटेड अरब अमीरात 1 मार्च : इंग्लैंड vs श्रीलंका 1 मार्च : पाकिस्तान vs जिम्बाब्वे 3 मार्च : आयरलैंड vs साउथ अफ्रीका 4 मार्च : पाकिस्तान vs यूनाइटेड अरब अमीरात 4 मार्च : ऑस्ट्रेलिया vs अफगानिस्तान 5 मार्च : बांग्लादेश vs स्कॉटलैंड 6 मार्च : इंडियाvs वेस्ट इंडीज 7 मार्च : पाकिस्तान vs साउथ अफ्रीका 7 मार्च : आयरलैंड vs जिम्बाब्वे 8 मार्च : ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका 9 मार्च : इंग्लैंड vs बांग्लादेश 10 मार्च : इंडिया vs आयरलैंड 11 मार्च : स्कॉटलैंड vs श्रीलंका 12 मार्च : साउथ अफ्रीका vs यूनाइटेड अरब अमीरात 13 मार्च : न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश 13 मार्च : अफगानिस्तान vs इंग्लैंड 14 मार्च : इंडिया vs जिम्बाब्वे 14 मार्च : ऑस्ट्रेलिया vs स्कॉटलैंड 15 मार्च : यूनाइटेड अरब अमीरात vs वेस्ट इंडीज 15 मार्च : आयरलैंड vs पाकिस्तान 18 मार्च : पहला क्वार्टर फाइनल 19 मार्च : दूसरा क्वार्टर फाइनल 20 मार्च : तीसरा क्वार्टर फाइनल 21 मार्च : चौथा क्वार्टर फाइनल 24 मार्च : पहला सेमीफाइनल 26 मार्च : दूसरा सेमीफाइनल 29 मार्च : फाइनल