चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी VIDEO लीक केस का अब इंटरनेशल कनेक्शन सामने आ रहा है। जब रविवार को वीडियो लीक होने का मामला मीडिया में आया तो यूनिवर्सिटी की एक स्टूडेंट को वॉट्सऐप पर कॉल आई। इसमें धमक दी गई कि तुम्हारा भी वीडियो है वायरल कर देंगे। भास्कर को स्टूडेंट्स ने बताया कि इस कॉल के बाद ही छात्राओं का गुस्सा भड़का और उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया। केस की जांच के लिए SIT बनी। इसमें 3 मेंबर्स हैं और वे सभी महिलाए हैं। रातोंरात हॉस्टल के सारे वार्डन बदल दिए गए हैं। 2 वार्डन को सस्पेंड भी किया गया है। आरोपी छात्रा के 2 साथियों सन्नी मेहता और रंकज वर्मा को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनसे आज पूछताछ होगी। छात्रा को आज ही कोर्ट में भी पेश किया जाएगा। स्टूडेंट्स को 19 से 24 सितंबर तक पढ़ाई बंद होने का नोटिस भेज दिया गया है।