भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार से पांच वनडे मैचों की सीरिज शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला कोच्चि में खेला जाएगा। मैच भारतीय समय के मुताबिक, दोपहर ढाई बजे शुरू होगा। हालांकि मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। ऐसे में मैच पर संशय बरकरार है। भारतीय टीम के लिए वेस्टइंडीज हालांकि कड़ी चुनौती नहीं है, बावजूद इसके टीम इंडिया सीरीज को जीतने को बेताब है। टीम के लिए फिलहाल विराट का फार्म चिंता का सबब बना हुआ है। वहीं शिवर धवन के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा, इसका अभी तक फैसला नहीं हो सका है। घायल रोहित शर्मा की जगह मुरली विजय को टीम में जगह दी गई है। वहीं अजिंक्य रहाणे भी ओपनर के दावेदार हैं। हालांकि रैना का बेहतरीन फार्म से धोनी के धुरंधरों का मनोबल बढ़ा हुआ है। बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज को 2006-07 के बाद से पिछली पांच सीरीज में हराया है, जिसमें तीन सीरीज कैरेबियाई सरजमीं पर खेली गई थी। टीम इंडिया इस सीरीज में भी अपना विजयी रिकार्ड बरकरार रखने उतरेगी।