सितारों से सज़ी टीम इंडिया को हार मिली है, तो उसमें बल्लेबाज़ों का फेल होना अहम रहा। मैच में मीडिल ऑर्डर फेल रहा, एक के बाद एक बल्लेबाज़ आउट होते गए और टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। इससे पहले भारतीय गेंदबाज भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए। बेदम बल्लेबाज़, तू चल मैं आया जी हां, कोच्चि वनडे में टीम इंडिया के धुरंधर 'तू चल मैं आया' की कहावत को पूरा कर रहे थे। कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज पर टिक कर नहीं खेल पाया। क्या कोहली, क्या रहाणे, क्या अम्बाती और क्या सुरेश रैना सभी को जल्दी थी तो बस पैवेलियन जाने की। एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और वर्ल्ड चैंपियन का आलम ये रहा कि टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। 197 रन पर पूरी टीम इंडिया 41 ओवरों में ही सिमट गई, जिससे टीम इंडिया को मिली 124 रन से शर्मनाक हार। मीडिल ऑर्डर फुस्स, चौकड़ी धड़ाम सलामी बल्लेबाज़ धवन और रहाणे की जोड़ी रन चुराने के चक्कर में टूटी, तो इसके बाद तो आउट होने वाले बल्लेबाज़ों की लाइन सी लग गई। कोहली इंग्लैंड से अपनी खराब फॉर्म का साया घर पर लेकर आ गए और ऑफ साइड पर जाती हुई गेंद पर आउट हो गए। कोहली ने 2 रन की पारी खेली। इसके बाद एक बेतुका शॉट खेल अपनी जिम्मदारियों से भागते नज़र आए रायडू ने 13 रन बनाए। रंगीले रैना से उम्मीद थी की रैना आईपीएल की धमक यहां दोहारएंगे। फैंस को बड़ी आस थी की रैना एक बार फिर से खड़ूस पारी खेलेंगे, लेकिन रैना विंडीज़ के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए। रैना के बाद मैच जिताने की जिम्मेदारी थी धवन और कप्तान धोनी पर, लेकिन धोनी सैमी की गेंद का तोड़ नहीं ढूंढ पाए और बोल्ड हो गए। धोनी ने 21 गेंद में 8 रन बनाए। हालांकि मैच में धवन और जडेजा ने जरूर जद्दोजहद की। लेकिन धवन को दूसरे छोर से कोई साथ नहीं मिला। धवन ने 92 गेंद में 68 रन की पारी खेली। वहीं जडेजा ने बनाए 33 रन। इन दोनों की ये पारी टीम इंडिया को जीत दिलाने में नाकाफी साबित हुई।