कोच्चि में हार के बाद अब टीम इंडिया शनिवार को कोटला में करेगी कमबैक। ख़बरों की मानें तो हो सकता है कि कप्तान धोनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करें। कोच्चि में हार के साथ ही अब टीम इंडिया के सामने है दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर कमबैक करने की चुनौती। पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में हार के बाद टीम इंडिया बैकफुट पर है। ऐसे में वापसी करना होगा बेहद जरुरी, क्योंकि एक और हार के बाद सीरीज में सिर्फ तीन मैच रह जाएंगे और वेस्टइंडीज के लिए सीरीज जीतना हो जाएगा आसान। ऐसे में टीम इंडिया को हर हाल में करना ही होगा कोटला में कमबैक। मुकाबला शनिवार को दोपहर 2:30 बजे से शुरु होगा। टीम इंडिया के लिए कोटला है लकी दिल्ली के कोटला में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने कुल 17 मैच खेले हैं, जिसमें से 11 में टीम इंडिया को जीत मिली है और 5 में हार और एक मुकाबला बेनतीजा रहा था। आपको बताना चाहेंगे कि साल 2005 के बाद से टीम इंडिया कोटला में एक भी मुकाबला नहीं हारी है, जबकि वेस्टइंडीज ने यहां दो वनडे खेले हैं, जिसमें कैरेबियाई टीम को एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। नई पिच पर होगा मैच कोटला वनडे कि पिच हमेशा से सुर्खियों मे रही है। कभी मैच रद्द होने को लेकर तो कभी जरूरत से ज्यादा धीमी होनी की वजह से। लेकिन इस बार डीडीसीए पिच को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती। इसीलिए इस मैच से पहले सारी तैयार कर ली गई है। इस बार पीच नईं घास से भरी दिखाई देगी यानि शुरुआती ओवर्स में होगी तेज़ गेंदबाज़ों की चांदी ही चांदी। ऐसे में टॉस की भूमिका भी हो जाएगी अहम। हालांकि पिछले मैच में टीम इंडिया ने जीता था टॉस लेकिन फिर भी मिली थी हार। ऐसे में इस बार अगर धोनी टॉस जीतते हैं तो संभलकर करना होगा फैसला। कया होगा विनिंग कॉम्बिनेशन? चोटिल मोहित शर्मा की जगह ईशांत शर्मा को टीम में जगह मिली है। ऐसे में ईशांत को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा। इसके अलावा हो सकता है कि धोनी इस मैच में अमित मिश्रा की जगह कुलदीप यादव को डेब्यू का मौका दे, क्योंकि पिछले मैच में मिश्रा की फिरकी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। वहीं बल्लेबाज़ी लाईन की बात करें तो कोच्चि में फलॉप शो के बावजूद बदलाव की गुंजाईश कम ही दिखाई देती है। ऐसे में देखना होगा कोटला में टीम इंडिया किस तरह करती है कमबैक या फिर विंडीज एक बार फिर करती है जीतने का वार।