देश के 5 राज्यों की 6 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग जारी है। UP की मैनपुरी लोकसभा सीट में डिंपल यादव 80 हजार वोटों से आगे चल रही हैं। यहां भाजपा के कैंडिडेट रघुराज शाक्य उनके सामने हैं। BJP और सपा के बीच यहां कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं, आजम खान के गढ़ रामपुर में भाजपा को सपा टक्कर दे रही है। यहां सपा के आसिम रजा आगे चल रहे हैं। खतौली में शुरूआती रुझान में बीजेपी आगे चल रही थी, लेकिन अब दूसरे नंबर पर आ गई है। राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस 17 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है। सातवें राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। वहीं, बीजेपी के अशोक पिंचा दूसरे नंबर पर जबकि आरएलपी के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर हैं। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई है। उसके बाद नौ बजे से ईवीएम मशीनें खोली गई हैं।