दिवाली से पहले फैंस को टीम इंडिया ने जीत का दिवाली गिफ्ट दिया है। धर्मशाला वनडे में टीम इंडिया ने विंडीज़ पर विराट जीत हासिल करके सीरीज़ अपने नाम कर ली क्योंकि सीरीज़ का 5वां और आखिरी वनडे मुकाबला नहीं खेला जाएगा। कोहली का 'विराट'रूप, रहाणे-रैना ने जमाया रंग टॉस हॉरकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मैदान पर टीम को पहले विकेट के लिए धवन और रहाणे की जोड़ी ने 70 रनों की धांसू स्टार्ट दी। धवन के बल्ले से निकली 35 रनों की पारी। धवन के आउट होने के बाद रहाणे के संग विराट ने संभाला मोर्चा और दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़। टीम का स्कोर डेढ़ सौ रनों के करीब पहुंचा दिया। रहाणे ने 79 गेंदों में 7 चौके की मदद से जड़े 68 रन जड़े। रहाणे के निपटने के बाद विराट पूरी तरह से विंडीज़ गेंदबाज़ों पर हो गए हावी। विराट के बल्ले से निकलते ये एक के बाद एक करारे शॉट्स से ये साफ होता चला गया कि टीम इंडिया को विंडीज़ के गेंदबाज़ अब बड़ा स्कोर खड़ा करने से नहीं रोक पाएंगे। दूसरे छोर से विराट को रैना का मिला दमदार साथ। रैना ने भी बल्ले से जमकर आतिशबाजी की। तीसरे विकेट के लिए दोनों ने 138 रनों रन जोड़ टीम को 300 रनों के स्कोर के दहलीज पर पहुंचा दिया। रैना के बल्ले से निकली 58 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 71 रनों की पारी। रैना के आउट होने के बाद भी मैदान पर कोहली का बल्ले से हंगामा जारी रहा। विराट ने पहले शतक पूरा किया। विराट के बल्ले से ये शतक 9 पारी के बाद आया। करियर का 20वां शतक पूरा करने के बाद भी वो रूके नहीं। बल्कि टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन जुटाना जारी रखा। विराट ने 114 गेंदों में 13 चौके 3 छक्कों की मदद से खेली 127 रनों की बेहतरीन पारी खेली। विराट पचासवें ओवर के आखिरी गेंद पर आउट हुए। लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने टीम का स्कोर 330रनों पर पहुंचा दिया। टारगेट - 331, सैमुअल्स का साहस नहीं आया काम विंडीज़ के सामने जीत के लिए 331 रनों का बड़ा टारगेट था। लिहाजा इस बड़े दबाव के आगे विंडीज़ टीम बिखेर गई। हालांकि एक छोर से सैमुअल्स ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाज़ी करके टीम इंडिया पर दबाव बढ़ाने की कोशिशें तो जरूर की। लेकिन एक छोर से विकेटों के लगातार गिरने से उनका ये साहस भी टीम इंडिया को जीतने से नहीं रोक सका। सैमुअल्स के बल्ले से निकली 106 गेंदों में 9चौके और छह छक्कों की मदद से 112 रनों की पारी। जबकि भारत की तरफ से भुवनेश्वर,उमेश यादव,मोहम्मद शमी,जडेजा और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिला। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली।