आप यहाँ पर हैं : मुख्य पृष्ठ » प्रमुख समाचार » सुप्रीम कोर्ट को मिले 2 जज, CJI चंद्रचूड़ ने जस्टिस प्रशांत मिश्रा और वरिष्ठ वकील केवी विश्वनाथन को शपथ दिलाई
सुप्रीम कोर्ट को मिले 2 जज, CJI चंद्रचूड़ ने जस्टिस प्रशांत मिश्रा और वरिष्ठ वकील केवी विश्वनाथन को शपथ दिलाई

शुक्रवार को CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने 2 नए जजों को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ दिलाई। इनमें आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और एडवोकेट केवी विश्वनाथन शामिल थे। इसके साथ ही एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में 34 जजों का कोरम पूरा हो गया है। अगस्त 2030 में केवी विश्वनाथन ही चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बनेंगे। विश्वनाथन 24 मई 2031 तक, यानी 9 महीने से ज्यादा देश की टॉप कोर्ट का नेतृत्व करेंगे। कॉलेजियम ने दोनों को SC का जज बनाने की सिफारिश की थी सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 16 मई को सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट केवी विश्वनाथन और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा को SC का जज बनाने के लिए केंद्र से सिफारिश की थी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसेफ ने केंद्र को सिफारिश भेजी थी। उन्होंने कहा था- 'सुप्रीम कोर्ट में 34 जज होने चाहिए, लेकिन अभी केवल 32 जज ही हैं। कुछ जजों के रिटायरमेंट के बाद जुलाई के दूसरे हफ्ते तक केवल 28 जज ही बचेंगे। इसी वजह से पहले इन दो जजों की नियुक्ति की जाए।' केंद्र ने 48 घंटे में सिफारिश पर लगाई मुहर केंद्र सरकार ने कॉलेजियम की सिफारिश पर 48 घंटे के भीतर ही मुहर लगा दी। इसके तुरंत बाद ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों जजों की नियुक्ति का पत्र भी जारी कर दिया। इसकी जानकारी केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ट्वीट करके दी है।
loading...
संबंधित खबरें
ट्रम्प बोले- मैं नहीं चाहता एपल प्रोडक्ट भारत में बनें, भारत अपना ख्याल खुद रख लेगा
15-May-2025ऑपरेशन सिंदूर के बाद CCS की पहली बैठक, मोदी, राजनाथ, शाह और डोभाल मौजूद
14-May-2025भारतवंशी अनीता आनंद कनाडा की विदेश मंत्री बनीं, तमिलनाडु और पंजाब से माता-पिता का कनेक्शन
14-May-2025गाजा में 5 लाख लोगों पर भुखमरी का संकट, 3 महीने से अनाज का एक दाना भी नहीं पहुंचा
14-May-2025PAK की कश्मीर पर अमेरिका से दखल देने की मांग, तुर्किये बोला- हर हाल में पाकिस्तान का साथ देंगे
14-May-2025