आप यहाँ पर हैं : मुख्य पृष्ठ » खबरें अब तक » पहला C-295 ट्रांसपोर्ट प्लेन लेने स्पेन पहुंचे वायुसेना प्रमुख, 56 में से 16 प्लेन रेडी टु-फ्लाई कंडीशन में आएंगे, बाकी 40 टाटा कंपनी बनाएगी
पहला C-295 ट्रांसपोर्ट प्लेन लेने स्पेन पहुंचे वायुसेना प्रमुख, 56 में से 16 प्लेन रेडी टु-फ्लाई कंडीशन में आएंगे, बाकी 40 टाटा कंपनी बनाएगी
भारत को अपना पहला C-295 टैक्टिकल मिलिट्री एयर लिफ्ट प्लेन बुधवार को मिल जाएगा। इसे लाने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी स्पेन पहुंच चुके हैं। C-295 स्पेन के सेविले प्लांट में बनाया जा रहा है। वायुसेना में इसका फाइनल इंडक्शन इसी महीने हिंडन एयरबेस पर होगा। दूसरा एयरक्राफ्ट मई 2024 तक आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की तैनाती आगरा एयरबेस में होगी। जहां इसके पायलट्स का भी ट्रेनिंग सेंटर भी अगले साल तक तैयार हो जाएगा। सितंबर 2021 में भारत ने यूरोपियन कंपनी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस (ADSpace) के साथ C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के लिए 21 हजार करोड़ रुपए की डील की थी। इसमें 56 प्लेन की मांग की गई थी। इनमें से 16 प्लेन रेडी टु-फ्लाई कंडीशन में स्पेन से आएंगे। बाकी के 40 प्लेन गुजरात के वडोदरा में टाटा एडवांस सिस्टम कंपनी बनाएगी। टाटा एडवांस सिस्टम लि. गुजरात के वडोदरा में 2024 के मध्य तक सी-295 विमान बनाना शुरू करेगी। फिलहाल, इसकी फाइनल असेम्बली लाइन का काम चल रहा है। पहला स्वदेशी सी-295 विमान 2026 में तैयार होगा। फाइनल असेम्बलिंग करने के लिए एयरबस और टाटा के हैदराबाद व नागपुर प्लांट में 14,000 से ज्यादा स्वदेशी पार्ट्स तैयार कर वडोदरा भेजे जाएंगे। कंपनी 2031 तक वायुसेना को सभी 40 एयरक्राफ्ट सौंप देगी। नेवी और कोस्ट गार्ड भी खरीद सकती है 15 प्लेन वायुसेना के अलावा नौसेना और कोस्ट गार्ड भी 15-16 प्लेन खरीद सकती हैं। फिलहाल इस पर बातचीत चल रही है। नेवी के लिए 10 प्लेन कोस्टल सर्विलांस व पेट्रोलिंग के लिए तैयार किए जाएंगे। वहीं, कोस्ट गार्ड भी 6 एयरक्राफ्ट के जरिए निगरानी और ट्रूपर्स मूवमेंट करेगी। इतना नहीं देश की सीमाओं की निगरानी करने वाली BSF ने भी C-295 खरीदने की तैयारी की है। करीब 3 सिक्योरिटी एजेंसी भी निगरानी के लिए इसे खरीदने तैयार हैं। 6 पायलट और 10 इंजीनियर के दल ने सेविले में इस प्लेन की हैंडलिंग से जुड़ी ट्रेंनिंग पूरी कर ली हैं।
loading...
संबंधित खबरें
आसमान में 1000 फीट नीचे आया विमान, 6 यात्री घायल, इमरजेंसी लैंडिंग के लिए नाइजीरिया लौटा
25-Jan-2025व्हाइट हाउस पर ट्रक हमला, भारतीय को 8 साल जेल, बाइडेन को मारना चाहता था, 6 महीने प्लानिंग की
17-Jan-2025सरकार बनने पर स्टूडेंट को बसों में फ्री सफर, मेट्रो में भी 50 % छूट देंगे: अरविंद केजरीवाल
17-Jan-2025जम्मू-कश्मीर के कटरा में 72 घंटे का बंद, प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया, वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट का हो रहा विरोध
26-Dec-2024यीशु के जन्मस्थान पर लगातार दूसरे साल क्रिसमस सेलिब्रेशन नहीं, यूक्रेनी सैनिकों ने बंकर में त्योहार मनाया
26-Dec-2024