समाचार 24 चैनल के चैयरमेन डॉ विवेक गर्गाचार्य जी द्वारा की गयी शिकायत को लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया गया के मथुरा में तैनात महाभ्रष्ट अधिशासी अभियंता कुंवर शर्मा वह एसडीओ गौरव गुप्ता के विरुद्ध मुख्यालय स्तर से एसआईटी बना कर जांच की जाए इसी इसी आदेश के क्रम में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद द्वारा एमडी यूपीपीसीएल को आदेश जारी कर दिया गया इस आदेश के बाद शक्ति भवन व महाभ्रस्ट एसडीओ गौरव गुप्ता वह एक्शन कुंवर शर्मा में खलबली मच गई उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार भ्रष्टाचार्यों पर कार्यवाही की जा रही है उसी क्रम में समाचार 24 चैनल के चैयरमेन डॉ विवेक गर्गाचार्य जी द्वारा शिकायत मे मथुरा में तैनात अधिशासी अभियंता कुंवर शर्मा वह एसडीओ गौरव गुप्ता ने विभाग को करोड़ों की चपत लगाते हुए खुद मालामाल हुए थे और उनके द्वारा लगातार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है यह दोनों इतने करामाती हैं अगर आपके घर बिजली का छापा मार दिया तो बिना किसी कारण के ही लाखों रुपए का जुर्माना लगा देंगे और अगर आपने सेटिंग कर ली तो वह लाखों रुपए का जुर्माना शून्य कर दिया जाएगा अधिशासी अभियंता कुंवर शर्मा तो नियमों को तक पर रखकर एचडी दक्षिणांचल के द्वारा इनको पोस्टिंग दी गई अधिशासी अभियंता कुंवर शर्मा आईटी के व्यक्ति होने के बाद भी इनको डिस्ट्रीब्यूशन में तैनाती दे दी गई यह नियम विरुद्ध है आईटी का काम विभागीय सर्वर वह मुख्यालय में तैनाती का होता है किंतु इनको फील्ड में तैनात कर लूट की खुली छूट प्रदान कर दी गई ! अब देखना होगी की सीएम के आदेश के बाद इन भ्रस्ट्राचारियो पर शिकंजा कसने मे कितना वक्त लगेंगा ।