दुनिया भर में पॉपुलर हो रहे फोटोग्राफी का ट्रेंड सेल्फी का जादू जयपुर की लड़कियों पर सिर चढ़कर बोलता दिखाई दिया। यहां एक-दो नहीं, बल्कि 1100 लड़कियों ने एक साथ सेल्फी क्लिक करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश। इसमें पर्सनल और ग्रुप दोनों सेल्फी शामिल रही। दरअसल, लड़कियों की शिक्षा के प्रति सामाजिक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके को 1100 लड़कियों ने एकसाथ सेल्फी लेकर और भी खास बना दिया। आपको बता दें कि गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में द लॉन्गेस्ट सेल्फ फोटोग्राफ्स, रिले चेन का रिकॉर्ड सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, अमेरिका और हैबीटाट फॉर यूमेनिटी ने मिलकर हाल ही 14 अक्टूबर को बनाया था। इसमें 283 लोगों ने एक साथ मिलकर सेल्फी ली थी। 15 अक्टूबर को आईआईटी दिल्ली के स्टूडेंट्स ने भी 1000 सेल्फी लेकर गिनीज बुक में अपना रिकॉर्ड दर्ज कराने की कोशिश कर चुके हैं।