आप यहाँ पर हैं : मुख्य पृष्ठ » खबरें अब तक » झुंझुनूं के गांव की सरपंच ने न्यूयॉर्क में दी स्पीच, कहा- प्रतिभाओं को घर से निकालकर मैदान तक लाई, CM ने एक्स पर लिखा- प्रेरणा की मिसाल
झुंझुनूं के गांव की सरपंच ने न्यूयॉर्क में दी स्पीच, कहा- प्रतिभाओं को घर से निकालकर मैदान तक लाई, CM ने एक्स पर लिखा- प्रेरणा की मिसाल

न्यूयॉर्क में विचार साझा कर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली झुंझुनूं जिले के लांबी अहीर की सरपंच नीरू यादव की सीएम भजनलाल शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तारीफ की है। सीएम ने सोशल प्लेटफार्म एक्स पर सरपंच नीरू यादव की फोटो शेयर करते हुए गौरवपूर्ण क्षण बताया और उन्हें प्रदेश की नारी शक्ति के लिए मिसाल बताया है। दरअसल, नीरू यादव ने CDP के वार्षिक सम्मेलन “CDP मीट-2024” में 3 मई को शामिल हुई और जनप्रतिनिधियों के ‘नेतृत्व अनुभव’ विषय पर अपने विचार रखे थे। उन्होंने पोस्ट में लिखा- गौरवमयी क्षण है। संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या और विकास आयोग द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन (सीडीपी मीट-2024) में सहभागी बनकर और अपने विशिष्ट नवाचार साझा कर झुंझुनूं ज़िले के सूरजगढ़ विधानसभा के गांव लांबी अहीर की सरपंच व राजस्थान की बिटिया नीरू यादव (हॉकी वाली सरपंच) ने वैश्विक पटल पर संपूर्ण प्रदेश को गौरवान्वित किया है। यह अविस्मरणीय उपलब्धि नारी सशक्तिकरण की दिशा में उनके द्वारा किए अद्वितीय प्रयासों को रेखांकित करती है। इस सम्मेलन में आपकी सहभागिता व उत्कृष्ट विचार, प्रदेश की समस्त नारी शक्ति के लिए प्रेरणा की अप्रतिम मिसाल है। शिक्षा मंत्री दिलावर ने ऐतिहासिक क्षण बताते हुए लिखा की अपने अनूठे नवाचारों को साझा कर झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव लांबी सहड़ की सरपंच और राजस्थान की बेटी नीरू यादव ने विश्व मंच पर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। यह अद्वितीय उपलब्धि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व प्रयासों को प्रकाशित करती है। इस सम्मेलन में आपकी सहभागिता और उल्लेखनीय विचार, प्रदेश की सभी महिलाओं के लिए एक अनुकरणीय प्रेरणा का स्रोत है, ढेरों शुभकामनाएं।
loading...
संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा की
05-May-2025पहलगाम हमले के विरोध में वृंदावन बंद, राधा दामोदर मंदिर के पट भी किए बंद
05-May-2025भारत की जवाबी कार्रवाई से डरा पाकिस्तान, लॉन्चिंग पैड से आतंकियों को हटाकर बंकरों में भेजा
29-Apr-2025कनाडा के चुनाव में ट्रूडो की पार्टी को ही बढ़त, खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह अपनी सीट हारे
29-Apr-2025धूलभरी आंधी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी, 450 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले, 18 कैंसिल हुईं
13-Apr-2025