वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोवर्धन महोदय के निकट पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन के नेतृत्व में एसओजी टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 19.05.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर राधा गार्डन गेस्ट हाउस डींग रोड गोवर्धन से आई0पी0एल0 क्रिकेट मैच में सट्टे की खाई बाडी करते हुए दो नफर अभियुक्तगण 1. योगेश पुत्र विपुल नि0 पुरोहित पायसा गोवर्धन थाना गोवर्धन मथुरा 2.राजवीर सिंह पुत्र अमर सिंह नि0 तेल मिल वाली गली डींग अड्डा कस्वा व थाना गोवर्धन जनपद मथुरा को 09 अदद मोबाइल फोन, एक लैपटाप, एक टैब, एक कैलकुलेटर, 03 डायरी व 02 पैन व कुल 80500/- रुपये सहित गिरफ्तार कर थाना गोवर्धन से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।